उधमसिंह नगरनवीनतमहादसा

हादसे : बरात में शामिल होने जा रहे पिता दो पुत्रों समेत 4 की मौत, पुलिया से टकराकर खंती में गिरी बाइक, जीजा-साले की मौत

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर से रिश्तेदार की बरात में अयोध्या जा रहे एक परिवार के तीन लोगों सहित चार लोगों की मौत हो गई। उल्टी दिशा से आ रही कार के ट्रक से टकराने पर पिता-दो पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो गई। सभी ऊधमसिंहनगर के रुद्रपुर से शादी समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या के सोहावल जा रहे थे।

खैराबाद थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 24 पर समदेपारा मोड़ के पास बृहस्पतिवार शाम चार बजे हुई इस दुर्घटना के बाद पुलिस और स्थानीय नागरिकों ने चारों कार सवारों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। बिगवाड़ा में स्थित रायल रेजीडेंसी में रामदास मौर्य (57) अपने परिवार के साथ रहते थे। बृहस्पतिवार को रुद्रपुर के एमबी टाउन काॅलोनी में रहने वाले उनके जीजा के बेटे की बरात फैजाबाद गई थी। सुबह छह बजे रामदास अपने बेटे अविनाश (30), अंकुर (25) और रिश्तेदार लेखराज (50) के साथ कार से बरात के लिए निकले थे। हादसे की जानकारी पाकर मृतकों के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने सभी की शिनाख्त की। एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। इनकी कार उल्टी दिशा से जा रही थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इधर रुद्रपुर में परिजनों की मौत की खबर के बाद से मातम पसरा है।

पुलिया से टकराकर खंती में गिरी बाइक, जीजा-साले की मौत

नानकमत्ता। दीपावली मेला देखकर देर रात बाइक से घर लौट रहे जीजा सालों की बाइक पुलिया से टकराकर सड़क किनारे खंती में जा गिरी। दुर्घटना के बाद बाइक सवार जीजा और दो साले रात भर खंती में ही पड़े रहे। उन्होंने खंती से कई बार सहायता के लिए आवाज लगाई लेकिन जंगल का मार्ग होने के कारण किसी ने उनकी मदद की गुहार नहीं सुनी। सवेरे को सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने खंती में पड़े तीनों लोगों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला। खंती से बाहर निकलने तक जीजा और एक साले की मौत हो चुकी थी। ग्राम रनसाली निवासी जसविंदर सिंह (25) पुत्र मनजीत सिंह अपने छोटे भाई हरपिंदर सिंह (20) और राजस्थान के जिला भरतपुर थाना गोपालगढ़ ग्राम चंदुपुरा निवासी अपने जीजा रिंकू सिंह (22) पुत्र सज्जन सिंह के साथ बुधवार को दीपावली मेला देखने नानकमत्ता आया था। देर रात दीपावली मेला देखकर तीनों बाइक से घर जा रहे थे। सरौंजा मार्ग पर ध्यानपुर जंगल में उनकी बाइक पुलिया से टकराकर खंती में जा गिरी। सुबह करीब दस बजे जंगल में घास काटने गई महिलाओं ने खंती में बाइक और तीन युवकों को देख ग्राम प्रधान समर सिंह को जानकारी दी। प्रधान की सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष लक्ष्मण जोशी ने ग्रामीणों की मदद से खंती में पड़ी बाइक और तीनों लोगों को बाहर निकाला। तब तक जसविंदर सिंह और रिंकू सिंह की मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल हरपिंदर सिंह को इलाज के लिए नागरिक चिकित्सालय खटीमा भिजवाया। सीओ वीर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं।

पुत्री के जन्म पर ससुराल आया था रिंकू सिंह
नानकमत्ता। रिंकू सिंह का रनसाली निवासी मनजीत सिंह की पुत्री जसप्रीत कौर से पिछले वर्ष ही विवाह हुआ था। उसकी गर्भवती पत्नी मायके आई हुई थी। पुत्री के जन्म होने पर लगभग एक माह पूर्व रिंकू सिंह ससुराल आया था। दीपावली मेले के बाद वह अपनी पत्नी और पुत्री को लेकर राजस्थान लौटने वाला था।

Ad