नवीनतम

हादसा # ट्रक ने स्कूटी को रौंदा, शिक्षक समेत दो की मौत हुई

Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। रामपुर रोड़ पर मंगलवार देर शाम एक ट्रक ने स्कूटी सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक समेत दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद से मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है। बताया जाता है कि सिद्धार्थ सिटी कालोनी देवलचौड़ खाम निवासी नितिन शर्मा स्कूटी संख्या यूके04/एन1246 से अपने किरायेदार सौरभ जोशी के साथ मंगलवार को अपने घर की ओर जा रहे थे। इस दौरान हल्द्वानी से आ रहे ट्रक संख्या यूके06/सीबी3081 ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में नितिन शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सौरभ जोशी घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक सड़क को पार करते हुए खेत में पलट गया। मौके पर गन्ना सेंटर चौकी प्रभारी संजीत राठौर और एसआई मनोज यादव मौके पर पहुंच गए। घायल सौरभ जोशी को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। नितिन शर्मा हल्द्वानी के आर्यमान विक्रम बिरला स्कूल के शिक्षक थे। नितिन की आठ साल की बेटी है। पत्नी दीप्ति शर्मा निजी स्कूल में शिक्षिका है। सौरभ जोशी नितिन के घर में किराये पर रहता था। वह बागेश्वर का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि सौरभ फार्मासिस्ट था। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

Ad

हादसा हृदय विदारक था
हल्द्वानी। स्कूटी सवार शिक्षक नितिन शर्मा रामपुर रोड पर बाईं तरफ अपनी साइड से चल रहे थे। पीछे से काल बनकर आए ट्रक चालक ने गलत साइड में जाकर उन्हें रौंद दिया। नितिन का हेलमेट ट्रक के पहिए में फंस गया। दुर्घटना के बाद एक व्यक्ति का पैर सिर्फ ऊपर दिखाई दे रहा था। पुलिस ने जब मिट्टी हटाई तो आदमी निकला। ट्रक शरीर पर चढ़ने के कारण कमर और पेट का हिस्सा फट गया था। यह दृश्य देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।

Ad