टनकपुर # युवक को कैंची से घायल करने का आरोपी गिरफ्तार, घायल की हालत गंभीर

टनकपुर। बाल कटाने दुकान पर पहुंचे युवक को कैंची मार कर घायल करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले के दो अन्य आरोपियों के खिलाफ जांच चल रही है। वहीं घायल की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। सोमवार को कोतवाली पहुंचे इंतजार अली पुत्र हैदर अली, निवासी मनिहार गोठ ने बताया कि उसका भांजा नईम पुत्र श्री सफातुल्ला, निवासी मनिहारगोठ रविवार की शाम को लगभग शाम 6 बजे बाल कटाने नाई की दुकान में गया था । जहां पर फहीम पुत्र मोहम्मद करीम, निवासी मनिहारगोठ नदीम पुत्र खलील निवासी मनिहारगोठ व रहमत पुत्र धीरबख्श मनिहारगोठ ने उसके भांजे को जान से मारने की नियत से जानलेवा हमला करते हुए उसके पेट व सीने में कैंची से वार कर गंभीर चोट पहुंचाकर घायल कर दिया। घायल अभी भी गम्भीर अवस्था में है तथा खटीमा अस्पताल में उपचाराधीन है। पुलिस ने धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ने क्षेत्र में संघन चैकिंग अभियान चलाते हुए अलग- अलग जगहों पर दबिश दिये जाने के बाद मुख्य आरोपी फहीम को मनिहारगोठ क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कैंची को सालवनी जंगल टनकपुर क्षेत्र से बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी फहीम को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे 14 दिवस न्यायिक हिरासत में लॉकप लोहाघाट भेजा गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मनिहारगोठ में नाई की दुकान चलाता है। रविवार को नईम उसकी दुकान पर आया तथा दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गयी। बातों-बातों में बहस इतनी ज्यादा हो गयी कि उसने द्वारा नईम को कैंची से मारकर घायल कर दिया। पुलिस के अनुसार घटना से जुडें दो अन्य आरोपियों के विरूद्ध विवेचना जारी है। पुलिस टीम में एसएसआई योगेश दत्त, कांस्टेबल सचिन कुमार, वजीर चंद शामिल रहे।
