उधमसिंह नगर के ACMO के साथ काशीपुर में हुई मारपीट, 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उधमसिंह नगर जिलेके एसीएमओ के साथ काशीपुर के निजी अस्पताल के स्टाफ द्वारा अभद्रता व मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना काशीपुर के श्री कृष्णा हॉस्पिटल की है। घटना के बाद एसीएमओ ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक प्राइवेट अस्पताल में एसीएमओ की पत्नी व पुत्र का इलाज चल रहा था। आरोप है कि वहां अस्पताल स्टाफ द्वारा ACMO डॉ. तपन शर्मा के साथ मारपीट की गई। इसके बाद देर रात ही ACMO ने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को मामले की सूचना दी। सूचना देने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आगेकी कार्रवाई शुरू की।
तहरीर में एसीएमओ डॉ. तपन शर्मा ने कहा है कि दो जनवरी को उन्होंने अपनी पत्नी डॉ. मनु शर्मा एवं पुत्र अक्षांश शर्मा को सांस के रोग के उपचार के लिए कृष्णा अस्पताल गिरीताल में दोपहर में भर्ती कराया था। जहां उनकी पत्नी का सीटी स्कैन व बेटे का एक्स-रे करा कर उपचार प्रारम्भ किया गया। देर रात लगभग साढ़े नौ बजे जब वह घर से खाना लेकर हास्पिटल गये तो ड्यूटी पर तैनात नर्स द्वारा उनकी पत्नी को एक इन्जेक्शन लगाया गया। जिसके बाद उनकी पत्नी बेहोश होकर फर्श पर गिर गयी। आनन फानन उन्होंने अपने पुत्रों की सहायता से बेड पर उठा कर सीपीआर दिया गया। काफी देर बाद उन्हें होश आया। इसी बीच अचानक ही सम्बन्धित स्टाफ नर्स के साथ आठ-दस व्यक्ति कक्ष में आये व मेरे साथ अभद्रता व गाली गलौज व मारपीट करने लगे। जिसका मेरे व मेरे पुत्रों द्वारा मोबाइल से विडियो बनाने का प्रयास किया गया। जिसको उनके द्वारा असफल किया जाने लगा। मामले की सूचना उन्होंने फोन से एसएसपी ऊधम सिंह नगर व उच्च अधिकारियों को दी। तब मौके पर पहुंच कर पुलिस ने उन्हें व उनके परिवार को सुरक्षित अस्पताल से निकाला गया।