भाजपा जिलाध्यक्ष की शिकायत पर कार्यवाही शुरू, पिथौरागढ़ के अधीक्षण अभियंता करेंगे चल्थी पुल गुणवत्ता मामले की जांच
चम्पावत। प्रशासन ने भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक की शिकायत प्रशासन ने कार्यवाही शुरू कर दी है। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में निर्माणाधीन आल वैदर रोड में कई जगह खामियों और लधिया नदी पर बन रहे चल्थी पुल की जांच लोनिवि पिथौरागढ़ वृत्त के एसई जेपी गुप्त करेंगे। डीएम विनीत तोमर ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। लधिया नदी पर बन रहे इस पुल की घटिया गुणवत्ता की शिकायत सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की समीक्षा बैठक में की थी। जांच के लिए एसई जेपी गुप्त की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच दल बनाया गया है। यह समिति सात दिन के भीतर निर्माणाधीन चल्थी पुल की गड़बड़ियों के मामले की रिपोर्ट देगी। लोनिवि के ईई एमसी जोशी और ग्रामीण निर्माण विभाग के ईई केके जोशी जांच समिति के दो अन्य सदस्य होंगे। वहीं एनएच खंड के ईई एलडी मथेला का कहना है कि चल्थी के पुल को गुणवत्ता के साथ इस साल जून के निर्धारित समय तक पूरा कर लिया जाएगा।