शारदा में खनन लीज के नवीनीकरण की कार्रवाई शुरू, हुआ संयुक्त निरीक्षण
टनकपुर। शारदा में अगले दस साल के लिए खनन की लीज के नवीनीकरण की कार्रवाई शुरू हो गई है। सोमवार को नायब तहसीलदार पिंकी आर्या और एसडीओ रामकृष्ण मौर्य के नेतृत्व में वन निगम के खनन प्रभाग, वन, सिंचाई, राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने खनन क्षेत्र का निरीक्षण किया है। इसकी रिपोर्ट लीज की मंजूरी के लिए केंद्रीय वन मंत्रालय को भेजी जाएगी। वन निगम को शारदा में खनन के लिए वर्ष 2013 में 10 साल की लीज स्वीकृत हुई थी, जो फरवरी 2023 में खत्म हो रही है। वन निगम के खनन प्रबंधक हरीश पाल का कहना है कि पिछली लीज के मंजूरी के समय खनन में पैदा हुए अवरोध को देखते हुए इस बार अगले 10 साल यानि 2033 तक लीज के नवीनीकरण की कार्रवाई जल्द शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि लीज के नवीनीकरण में शारदा के अप और डाउन स्ट्रीम में पूर्व से तय 384.69 हेक्टेयर क्षेत्रफल में खनन का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। निरीक्षण में सिंचाई विभाग के एसडीओ डीसी कांडपाल, शारदा रेंज के प्रभारी रेंजर मनीष कुमार, उपराजिक कैलाश गुणवंत, वन दरोगा महेश सिंह अधिकारी, पटवारी अमर सिंह मंगला आदि शामिल रहे।