स्मैक और कैसीनो के लत ने बनाया चोर, पुलिस ने दो घरों से हुई चोरी का किया खुलासा
खटीमा। स्मैक की लत और केसिनो के शौक ने 24 साल के युवक को प्रोफेशनल चोर बनाय दिया। युवक अपनी लत और शौक पूरे करने के लिए बंद घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देता था। चोर को पुलिस ने लाखों की नकदी, जेवरात और तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है।
बंद पड़े घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे चोर को लाखों रुपए की नकदी और जेवरात के साथ कोतवाली पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। 24 वर्षीय चोर राजकुमार राठौर के पास से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। जिसके आधार पर चोर के खिलाफ आर्म्स एक्ट और चोरी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है। खटीमा की आदर्श कालोनी में बंद पड़े घरों को निशाना बना चोरी की हुई वारदातों का एसपी सिटी रुद्रपुर उत्तम सिंह नेगी द्वारा खटीमा कोतवाली में खुलासा किया गया।
पिछले कुछ समय से खटीमा नगर के बंद घरों को निशाना बना लाखों रुपए की चोरी की वारदात खटीमा पुलिस के लिए बड़ा सिर दर्द बन गई थी। जिसको लेकर लगातार की गई पुलिस कर्मियों की मेहनत आखिरकार लग लाई है। खटीमा पुलिस ने खटीमा की आदर्श कालोनी में बंद घरों में हुई चोरियों का आखिरकार गुरुवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने उक्त मामले में 24 साल के युवक राजकुमार राठौर को चोरी के आभूषण, लाखों रुपए की नकदी, 315 बोर तमंचा और दो जिंदा कारतूस संग गिरफ्तार किया है। चोरी का खुलासा एसपी सिटी रुद्रपुर उत्तम सिंह नेगी ने खटीमा कोतवाली पहुंच खुलासा किया है।
जानकारी के अनुसार खटीमा की आदर्श कालोनी निवासी अनुहारिका चौहान के घर में 14 से 18 अगस्त 2025 के बीच हुई चोरी के वारदात में अज्ञात चोरों द्वारा लाखों के जेवरात, हजारों की नकदी चोरी की गई। वहीं 16 नवंबर से 17 नवंबर की मध्य रात्रि को आदर्श कालोनी निवासी हीरा लाल के घर में अज्ञात चोर द्वारा दरवाजे का ताला तोड़ कर अलमारी में रखे कीमती जेवरात, दस्तावेज चुरा लिए गए थे।
चोरी के संबंध में पीड़ित पक्ष द्वारा खटीमा कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। चोरी के खुलासे को लेकर पुलिस टीमों द्वारा खटीमा के बंद घरों के आसपास भेष बदल कर रेकी, सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया जा रहा था। वहीं 18 दिसंबर को खटीमा पुलिस को चोर को आदर्श कालोनी से भूड़ नजर बगिया तक रात के समय दौड़ कर गिरफ्तार करने में सफलता मिली। गिरफ्तार चोर राजकुमार राठौर उम्र 24 के पास से पुलिस ने 2 लाख 15 हजार की नकदी, जेवरात, घर का ताला तोड़ने के औजार, 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पुलिस ने अनुहारिका चौहान के घर चोरी के ₹85,000, हीरा लाल के घर चोरी के 1 लाख 30 हजार रुपए नकद, सफेद धातु, गले की चेन, एक ब्रेशलेट, दो प्रतिमाएं, दो जोड़ी बिछुए बरामद किए हैं। पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी चोर राजकुमार राठौर उम्र 24 वर्ष निवासी राज विहार कालोनी थाना मुखानी जिला नैनीताल हाल पता जगतपुरा ट्रांजिट कैंप उधम सिंह नगर है। उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि स्मैक की लत, जुआ एवं नेपाल में केसिनो खेलने का आदी है। अगस्त माह में उधार लिए पैसे नेपाल कैसीनो में हारने के बाद खटीमा में आदर्श कालोनी के बंद घरों में चोरी की वारदात को उसने अंजाम दिया था। वह बंद घरों को ही अपना निशाना बनाता था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी एवं शस्त्र अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। आमजन से अपने घरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं रात को घर के बाहर की लाइट जलाने का भी निवेदन किया है। ताकि ठंड के दिनों में चोरी की वारदातों पर लगाम लगाई जा सके।

