नशेड़ी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, वजह जान कर रह जाएंगे दंग

पत्नी ने अपने कमरे में सोने नहीं दिया तो एक नशेड़ी युवक ने उसकी चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखानी थाना क्षेत्र के ग्राम टोक पनियाली निवासी सुनील कुमार आर्य (30) पुत्र कैलाश चंद्र आर्य बुधवार की रात को पत्नी व बच्चों से अलग दूसरे कमरे में सो गया। प्रातः जब काफी देर तक कमरे से बाहर नही निकला तो उसकी पत्नी ने कमरे में जाकर देखा। जहा। पर वह चुन्नी के सहारे पंखे से लटका हुआ था। सूचना पर थाना प्रभारी मुखानी सुशील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा। तब तक सुनील की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि वह स्मैक और शराब का लती था। बुधवार की रात को पत्नी ने उसे अपने कमरे में सोने को मना कर दिया। जिसके बाद वह अलग कमरे में सोने चला गया। मृतक की एक छोटी बच्ची और घर में एक छोटा भाई है। यह परिवार परचून की दुकान चलाकर अपना जीवन यापन करता है।

