टनकपुर # प्रशासन ने फल, सब्जी व खाद्य सामग्री के मूल्य किए तय, रेट लिस्ट देखें

कोविड काल में कोई व्यापारी काला बाजारी न कर सके इसके लिए प्रशासन ने फल, सब्जी व खाद्य सामग्री के मूल्य तय कर दिए हैं। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने रेट लिस्ट जारी करते हुए व्यापारियों से निर्धारित मूल्य पर फल, सब्जी व खाद्य सामग्री बिक्री करने के निर्देश दिए हैं। चेतावनी दी है कि यदि कोई कालाबाजरी करते हुए मिला तो उस व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



