चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : अवैध खनन पर प्रशासन की कड़ी कार्रवाई, पोकलैण्ड मशीन जब्त

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशास ने तहसील बाराकोट के तहत आने वाले ग्राम बौतड़ी में सरयू नदी किनारे अवैध खनन में लगी एक पोकलैंड मशीन को जब्त किया है।

तहसीलदार बाराकोट भीम कुटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि तहसील बाराकोट अंतर्गत राजस्व निरीक्षक बाराकोट, राजस्व उप निरीक्षक बाराकोट एवं राजस्व उप निरीक्षक दयारोली ने ग्राम–बौतड़ी, सरयू नदी क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सरयू नदी के किनारे पीले रंग की पोकलैण्ड मशीन को अवैध खनन करते हुए पाया गया। राजस्व टीम को नदी में उतरते हुए देखकर पोकलैण्ड मशीन का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। खनन पट्टे की देखरेख कर रहे संबंधित व्यक्ति से पोकलैण्ड मशीन द्वारा किए जा रहे खनन तथा वैध अभिलेखों के संबंध में पूछताछ किए जाने पर वे कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत करने में असमर्थ रहे। मौके के निरीक्षण में पाया गया कि पोकलैण्ड मशीन से आरबीएम खनन कर तीन गड्ढे बनाए गए हैं। निरीक्षण के समय खनन किया गया आरबीएम मौके पर उपलब्ध नहीं पाया गया तथा खनन क्षेत्र में सीमा स्तम्भ भी स्थापित नहीं पाए गए। बताया कि खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 की संबंधित धाराओं का उल्लंघन पाए जाने पर अवैध खनन में संलिप्त पोकलैण्ड मशीन को नियमानुसार जब्त किया गया।

Ad