उत्तराखण्डनवीनतम

अधिवक्ताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट का घेराव किया, जमीनों के सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी वापस लेने की मांग

ख़बर शेयर करें -

प्रदेश सरकार द्वारा जमीनों के सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी से नाराज़ अधिवक्ताओं ने आज काशीपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट का घेराव कर इस वृद्धि को तत्काल वापस लेने की मांग की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट बाजपुर रोड स्थित एक रिसार्ट में पार्टी के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। अधिवक्ताओं ने कार्यक्रम स्थल के बाहर सड़क पर ही उनकी कार को नारेबाजी करते हुए रोक लिया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को कार से उतरना पड़ा।

अधिवक्ताओं की ओर से संदीप सहगल ने उन्हें बताया कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा 16 फरवरी को जारी एक आदेश में काशीपुर में भूमि के सर्किल रेटों में अप्रत्याशित वृद्धि कर दी गई है। जिससे कि जमीनों के रेट बाजार भाव से भी कई कई गुना तक ज्यादा हो गये हैं। इसके विपरीत काशीपुर से लगती हुई तहसीलों जसपुर, बाजपुर, रामनगर में 10 से 25 प्रतिशत तक की सामान्य वृद्धि की गई है। वहीं काशीपुर में भूमि के सर्किल रेटो में 100 से लेकर 600 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है, जिससे सामान्य जन मानस को भूमि की खरीद फरोख्त में अत्याधिक कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है। जिससे जनमानस में सरकार के प्रति अत्याधिक आक्रोश व्याप्त है तथा आमजन का अपना घर बनाने का सपना चकनाचूर हो गया है।

बता दें कि काशीपुर में बढे हुए सर्किल मूल्य को वापस लेने तथ सामान्य वृद्धि 10 से 25 प्रतिशत तक करने की मांग को लेकर काशीपुर बार एसोसिएशन द्वारा पिछले माह 17 फरवरी से ही लगातार जन मानस को साथ लेकर धरना एवं प्रदर्शन किया जा रहा है। जिससे राज्य सरकार को भी राजस्व की हानि हो रही है, परन्तु अभी तक उपरोक्त समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने अधिवक्ताओं की बात सुनकर इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया। काशीपुर बार एसोसिएशन की ओर से उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा गया। ज्ञापन देने वाले अधिवक्ताओं में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चौधरी, सचिव प्रदीप चौहान, सनत पैगिया आदि शामिल थे।