नौ घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई दफ्तर से निकलने के बाद सिसोदिया बोले, ‘सारे केस फर्जी’

दिल्ली में आबकारी नीति बनाने और उसे लागू करने के कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर पहुंचे मनीष सिसोदिया बाहर निकल आए हैं। उनसे करीब नौ घंटे तक पूछताछ हुई। सीबीआई दफ्तर से निकलने के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा कि सारे केस फर्जी हैं, ऑपरेशन लोटस को सफल बनाने के लिए यह मामला बनाया गया। उन्होंने कहा कि आबकारी नीति में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है।

