उत्तराखण्डनवीनतमपिथौरागढ़

आत्मघाती कदम : बीडीसी का चुनाव हारने के बाद प्रत्याशी ने किया मौत का चुनाव…

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव लड़े एक प्रत्याशी ने जोर-शोर से चुनाव भी लड़ा और उसे उम्मीदें भी काफी रही होंगी। चुनाव को इस प्रत्याशी ने बहुत गंभीरता से लिया और उसी का परिणाम रहा कि जब मतगणना का रिजल्ट आया तो प्रत्याशी हार गया और वह इस झटके को बर्दाश्त नहीं कर सका।

वड्डा क्षेत्र में बीडीसी प्रत्याशी की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। वह क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव हार गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वड्डा के लेलू निवासी लक्ष्मण गिरी (54) ने बीते शनिवार जहरीला पदार्थ गटक लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लाए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। कोतवाल ललित मोहन जोशी ने बताया कि प्रथम दृष्टया उसकी मौत की वजह आत्महत्या प्रतीत हो रही है।

मामले को लेकर जांच भी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मृतक बिण विकासखंड की एक सीट से क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरा था। फैसला उसके पक्ष में नहीं आया और वह हार गया। मतगणना के दूसरे ही दिन जहरीला पदार्थ खाने से उसकी मौत हो गई। सीओ गोविंद बल्लभ जोशी ने कहा है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Ad