टनकपुर : सीएम से वार्ता के बाद पांचों सभासदों ने इस्तीफा वापस लिया
टनकपुर/चम्पावत। पालिका प्रशासन पर विकास कार्यों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए जिन पांच सभासदों ने पिछले दिनों इस्तीफा दे दिया था, उन्होंने मुख्यमंत्री से वार्ता होने के बाद अपने इस्तीफे वापस ले लिए हैं।
मालूम हो कि पिछले दिनों वार्ड नंबर 7 के सभासद चर्चित शर्मा, वार्ड नंबर 4 के वकील अहमद, वार्ड नंबर 8 की आशा भट्ट, वार्ड नंबर 9 की बबीता वर्मा व वार्ड नंबर 3 के सभासद दिलदार अली ने नगरपालिका प्रशासन पर उनके वार्डों की अनदेखी करने व विकास कार्य न कराने का आरोप लगाते हुए ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी को सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया दिया था। सभासदों का आरोप था कि उनके प्रस्ताव नहीं लिखे जा रहे हैं। प्रस्ताव लिखे जाते हैं तो उनको तोड़ मरोड़ कर लिखा जाता है। पत्र दिए जाने के बाद भी बोर्ड की बैठक नहीं बुलाई जाती। वे अपने वार्डों में विकास कार्य नहीं कर पा रहे हैं। उनके प्रति नगर पालिका स्टाफ के कई लोगों की कार्यशैली और व्यवहार बहुत खराब है। अधिकारी कर्मचारी उनके द्वारा बतायी गई समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेते हैं।
मंगलवार को पांचों सभासदों ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की और अपनी समस्याओं से अवगत कराया। सीएम से वार्ता के बाद सभी ने अपने इस्तीफे वापस लेने का निर्णय लिया है। सभासदों ने बताया है कि सीएम ने आश्वासन दिया है कि शहर के विकास के लिए कोई कमी नहीं की जाएगी। विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी।