खेलनवीनतम

युवराज के बाद इस बल्लेबाज ने एक ओवर में लगाए 6 छक्के, VIDEO देखें

ख़बर शेयर करें -

नेपाल के आक्रामक बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गये। ऐरी ने ‘एसीसी मेन्स प्रीमियर कप टी—20′ अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान मेजबान कतर के खिलाफ यह कारनामा किया। ऐरी से पहले भारतीय दिग्गज युवराज सिंह (टी-20 विश्व कप 2007 के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ) और वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड (2021 में श्रीलंका के अकिला धनंजय के खिलाफ) एक ओवर में छह छक्के लगा चुके हैं। चौबीस साल के ऐरी 21 गेंद की पारी में सात छक्के और तीन चौकों की मदद से 64 रन पर नाबाद रहे। उनकी इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से नेपाल ने सात विकेट पर 210 रन बनाये। कतर की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 178 रन बना सकी। नेपाल ने श्रृंखला के शुरूआती मैच में मलेशिया को पांच विकेट से हराया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐरी छह गेंद में छह छक्के जड़ने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं।

दाएं हाथ के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी (Dipendra Singh Airee) का जन्म 24 जनवरी 2000 को हुआ था। दीपेंद्र नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2018 में डेब्यू किया था। दीपेंद्र नेपाल के उभरते हुए ऑलराउंडर हैं। वह ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं। पिछले साल (2023) सितंबर – अक्टूबर में चीन के हांगझोउ में आयोजित एशियन गेम्स में सिर्फ 9 गेंदों पर हाफसेंचुरी जड़कर दीपेंद्र ने तहलका मचा दिया था। उन्होंने भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के वर्ल्ड रिकॉर्ड को धराशायी किया था, जिन्होंने 2007 के विश्व कप में 12 गेंदों पर पचासा ठोका था।

Ad