जनपद चम्पावत

स्वाला में फिर दरकी पहाड़ी, गांव को खतरा, एडीएम ने दिए आपदा प्रभावितों को स्थानांतरित करने के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। स्वाला के पास पहाड़ी लगातार दरक रही है। इससे जहां राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है, वहीं स्वाला गांव के लिए भी खतरा हो पैदा गया है। एडीएम त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने रविवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र स्वाला का स्थिलीय निरीक्षण किया। उन्होंने आपदा प्रभावितों को स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इलाके का भूगर्भीय सर्वेक्षण करवाने के भी निर्देश दिए हैं। इस मौके पर तहसीलदार ज्योति नपच्याल व अन्य अधिकारियों समेत स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Ad