चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

मिशन मोड में करें विकास कार्यों के काम : अजय टम्टा

ख़बर शेयर करें -

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में विकास योजनाओं की प्रगति की की समीक्षा

चम्पावत। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री भारत सरकार एवं जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) जनपद चम्पावत के अध्यक्ष अजय टम्टा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला सभागार में दिशा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जनपद में संचालित केंद्र एवं राज्य प्रायोजित विकास कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान अहमदाबाद विमान हादसे में हुए दुर्भाग्यपूर्ण जान-माल के नुकसान पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए अजय टम्टा सहित सभी अधिकारियों व अन्य ने हादसे में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

राज्य मंत्री अजय टम्टा ने हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए गहरी संवेदना प्रकट की और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।उन्होंने कहा कि देश ने इस दुर्घटना में अमूल्य जनहानि झेली है और संकट की इस घड़ी में हम सब पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।

मंत्री टम्टा ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि विभागीय कार्यों को मिशन मोड में लेकर चलें। प्रत्येक अधिकारी स्वयं को अंतिम जिम्मेदार मानकर कार्य करे। उन्होंने मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यों के प्रभाव का मूल्यांकन किए जाने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि आंकड़ों से अधिक ज़मीनी प्रभाव की समीक्षा की जाए। कितना कार्य हुआ और उसका कितना लाभ स्थानीय लोगों को मिला, इसका ठोस विश्लेषण किया जाए।

राज्य मंत्री ने जलवायु के अनुसार पौधारोपण को बढ़ावा देने व उसी अनुरूप खेती को प्रोत्साहित करने तथा स्थानीय उत्पादों पर अनुसंधान कर उनके विपणन और ब्रांडिंग की दिशा में ठोस प्रयास किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पिरुल ब्रिकेट यूनिट्स के विस्तार के लिए कटर मशीनों की स्थापना के लिए संभावनाएं तलाशने के भी निर्देश दिए, ताकि ऊर्जा स्रोतों के स्थानीय विकल्पों को बढ़ावा दिया जा सके।

सांसद निधि के बेहतर उपयोग पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि निधि का उपयोग योजनाबद्ध ढंग से जनहित में किया जाए। साथ ही अन्य प्रदेशों के सफल मॉडल का अध्ययन कर ज़रूरत के अनुसार उन्हें अपनाया जाए। शिक्षा के क्षेत्र में बोलते हुए उन्होंने कहा कि टॉप करने वाले बच्चे अपनी मेहनत से ऊपर आते हैं, लेकिन असफल बच्चों की मेहनत के लिए हम सभी जिम्मेदार हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि ड्रॉपआउट बच्चों के लिए विशेष कार्ययोजना बनाई जाए तथा उनकी काउंसलिंग कर उन्हें मुख्यधारा में लाया जाए।

मंत्री अजय टम्टा ने बैठक में जल, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका समेत सभी प्रमुख विभागों की योजनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आमजन की आवश्यकताओं से सीधे जुड़ी इन सेवाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने पीने के पानी की उपलब्धता, बिजली आपूर्ति की नियमितता तथा संपर्क मार्गों की स्थिति के बारे में विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली और निर्देशित किया कि दुर्गम क्षेत्रों में भी मूलभूत सुविधाएं हर हाल में समयबद्ध रूप से पहुंचाई जाए, सड़क निर्माण व मरम्मत कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और बिजली आपूर्ति में आने वाली बाधाओं का स्थायी समाधान निकाला जाए।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने यह भी कहा कि मानसून को देखते हुए सभी विभाग आपसी समन्वय से आपदा पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करें, ताकि किसी आपात स्थिति में त्वरित राहत पहुंचाई जा सके। बैठक में दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पांडे, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमा पांडेय, जिलाधिकारी नवनीत पांडे, डीएफओ नवीन चंद्र पंत, सीडीओ डॉ. जीएस खाती, डीडीओ अधिकारी दिनेश सिंह दिगारी, सहायक परियोजना निदेशक विम्मी जोशी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व अन्य मौजूद रहे।

Ad