उत्तराखंड के इन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी, सतर्क रहें…
देहरादून। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं देहरादून मौसम विभाग ने आज गुरुवार को उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। साथ ही अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत रहने की अपील की है। देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के सभी जनपदों के अधिकांश स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश गरज और चमक के साथ होने का पूर्वानुमान जताया गया है। जबकि राज्य के शेष जनपदो में कहीं-कहीं गरज व आकाशीय बिजली चमकने के साथ होने का अंदेशा जताया गया है।

राज्य के सभी जनपदों के कई क्षेत्रों में झोंकेदार हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चलने की संभावना है। जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों को सचेत रहने की अपील की है। वहीं भारी बारिश की चेतावनी के बाद आपदा प्रबंधन विभाग, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम अलर्ट मोड पर है। वहीं राजधानी देहरादून में आज आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। जबकि कई स्थानों पर बारिश की तेज बौछारें पड़ सकती है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमशः 32°C व 23°C के लगभग रहने की संभावना है। गौर हो कि प्रदेश में मानसून बारिश कहर बरपा रही है। लगातार हो रही बारिश से संपर्क मार्ग मलबा और बोल्डर गिरने से लगातार बाधित हो रहे हैं। जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का तात्कालिक अलर्ट
देहरादून/चम्पावत। अगले 24 घंटों में ( येल्लो अलर्ट दिनांक 17.7.2025, 2:17 PM बजे से 18.7.2025, 2:17 PM बजे तक ) जनपद- चमोली, चम्पावत, हरिद्वार, पिथौरागढ, उधम सिंह नगर, उत्तर काशी में अलग-अलग स्थानों पर यथा – काशीपुर, रुद्रपुर, मुनस्यारी, जोशीमठ, गंगोत्री, रूड़की, तथा इसके आस पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश / बिजली के साथ तूफान / तीव्र से बहुत तीव्र बारिश / तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है।

