उत्तराखण्डजनपद चम्पावतनवीनतम

अलर्ट # अगले तीन दिनों तक इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक लगातार पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बरसात हो रही है। मौसम विभाग ने 22 जुलाई तक पूर्वानुमान अपडेट किया है। जिसके अनुसार राज्य के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बरसात के आसार बताए गए हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 20 जुलाई यानी मंगलवार को नैनीताल, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावनाएं हैं। कल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 21 और 22 जुलाई को येलो अलर्ट जारी करते हुए नैनीताल, पिथौरागढ़, चम्पावत व पौड़ी जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावनाएं जताई गई है। जबकि 23 जुलाई को मौसम साफ रहेगा।