चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर नगर की सभी आंतरिक मार्ग होंगे हॉटमिक्स, 5.90 करोड़ रुपये स्वीकृत

ख़बर शेयर करें -

ईओ बोले, जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरु होगी, कार्यदायी संस्था लोनिवि होगी

टनकपुर/चम्पावत। टनकपुर नगर के आंतरिक मार्ग जल्द ही हॉटमिक्स होंगे। इसी के साथ लोगों को गड्ढों से मुक्ति भी मिल जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर लोनिवि की ओर से तैयार किए गए 5.90 करोड़ के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है।

पालिका ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल आंतरिक मार्गों के हॉट मिक्स बनाने का कार्य टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद शुरु हो जाएगा। पहाड़ के प्रवेश द्वार टनकपुर पालिका क्षेत्र में मां पूर्णागिरि मेले का प्रमुख पड़ाव और पहाड़ के वाहनों की आवाजाही से वाहनों का अधिक दबाव रहता है। इस पर सीएम धामी की घोषणा में शामिल होने के बाद पालिका ने प्रस्ताव की कवायद की थी।

ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने बताया कि पालिका के पास जेई न होने पर लोनिवि की ओर से प्रस्ताव तैयार किया गया था। इसमें नगर के मुख्य बाजार, सीमेंट रोड, सब्जी मंडी वाली रोड, नेहरु पार्क रोड, चड्ढा चौराहा से रेलवे लाइन, वन विभाग के पास से सड़क, जगन्नाथ चौराहा, तुलसीराम चौराहा, टैक्सी स्टैंड रोड, शारदा घाट मार्ग आदि सभी आंतरिक सड़कों को शामिल किया गया है।