नवीनतमनैनीताल

बड़ी कार्रवाई : दरोगा समेत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के सभी कर्मी लाइन हाजिर

ख़बर शेयर करें -

जनपद नैनीताल में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल की लगातार अनदेखी और गैर-जिम्मेदाराना रवैये पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बड़ा एक्शन लिया है। बच्चों की रिकवरी, भिक्षावृत्ति और अनैतिक देह व्यापार जैसे गंभीर मामलों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल द्वारा कोई प्रभावी कार्यवाही न किए जाने पर आज दिनांक 29 अगस्त 2025 को पूरी टीम को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया। एसएसपी ने उपनिरीक्षक मंजू ज्याला, हेड कांस्टेबल गीता कोठारी, महिला कांस्टेबल दीपा सिंह, कांस्टेबल महेंद्र सिंह, कांस्टेबल मनोज यादव, महिला कांस्टेबल इंद्रा जोशी को लाइन हाजिर किया है। एसएसपी ने कहा है कि कर्तव्यों के प्रति लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी अपने कार्य में लापरवाही बरतेगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी के इस कदम से जिले में पुलिस की कार्यशैली में पारदर्शिता और जवाबदेही की उम्मीदें और मजबूत हुई हैं।