चम्पावत : देवीधुरा के मेडिकल स्टोरों में मिलीं तमाम अनियमित्ताएं, कई के लाइसेंस होंगे निरस्त
चम्पावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव के निर्देशों के अनुपालन में देवीधुरा क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स पर सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई उप जिलाधिकारी पाटी नितेश डांगर के नेतृत्व में औषधि नियंत्रण विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा की गई। निरीक्षण के दौरान कई मेडिकल प्रतिष्ठानों में अनियमितताएं पाई गईं, जिन पर तत्काल कार्रवाई की गई।


मां बाराही मेडिकल स्टोर को होलसेल लाइसेंस की आड़ में रिटेल बिक्री करते पाया गया। साथ ही, प्रतिबंधित श्रेणी की (अल्प्राजोलम टैबलेट) Alprazolam Tablet का एक पत्ता भी बरामद हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए दुकान को तत्काल सील कर दिया गया और लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। पवित्र मेडिकोज द्वारा भंडारित औषधियों के वैध बिल प्रस्तुत न कर पाने पर तीन दिवस के भीतर समस्त बिलों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए हैं। नवीन मेडिकल स्टोर में औषधियों का भंडारण अस्वच्छ स्थिति में किया गया था। इसे संज्ञान में लेते हुए स्टोर को दो दिनों के भीतर समुचित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं और लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई प्रारंभ की गई है।



शर्मा मेडिकल स्टोर में एविल इंजेक्शन (Avil Injection) के क्रय-विक्रय संबंधी बिल उपलब्ध नहीं कराए जा सके तथा प्रतिष्ठान की स्थिति भी अत्यधिक अस्वच्छ स्थिति में पाई गई। परिणामस्वरूप दुकान में औषधियों की बिक्री पर तत्काल रोक लगाई गई और लाइसेंस निलंबन हेतु संस्तुति की गई है। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने स्पष्ट किया कि जनपद में औषधियों की गुणवत्ता, भंडारण तथा बिक्री की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु मेडिकल स्टोर्स का सत्यापन अभियान सतत रूप से जारी रहेगा। इस संयुक्त छापेमारी अभियान में औषधि निरीक्षक नीरज कुमार व हर्षिता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सुनील सिंह मेहरा एवं नितिन, तथा तहसील प्रशासन से राजस्व निरीक्षक जगदीश और श्री पंकज सिंह उपस्थित रहे।


