चम्पावत जिला पंचाचय अध्यक्ष समेत तमाम नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने सीएम धामी से की भेंट
भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शंकर दत्त पांडेय


चम्पावत। चम्पावत जिला पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी ने जिला पंचायत के तमाम साथियों के साथ देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह सामंत और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय के नेतृत्व में जिला पंचायत और चम्पावत व बाराकोट के क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधियों ने जीत को सीएम धामी के विकासपरक सोच का नतीजा बताते हुए आभार जताया। साथ ही प्रतिनिधियों ने क्षेत्र के विकास में सहयोग और मार्गदर्शन का अनुरोध किया। 17 अगस्त को देहरादून में सीएम से मिलने वालों में जिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पा विश्वकर्मा, चम्पावत की ब्लॉक प्रमुख अंचला बोहरा, ज्येष्ठ उप प्रमुख पंडित भुवन चंद्र पांडेय, कनिष्ठ उप प्रमुख मनोज जोशी, बाराकोट की ब्लॉक प्रमुख सीमा आर्या, जिला पंचायत सदस्य कृष्णानंद जोशी, योगेश जोशी, पुष्कर राम, सरस्वती चंद, हिमानी बोहरा, शैलेश जोशी, सुंदर सिंह बोहरा, सचिन जोशी, लोहाघाट नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, जिला पंचायत सदस्य मनीषा कालाकोटी के प्रतिनिधि भवान कालाकोटी सहित कई प्रतिनिधि शामिल रहे।


