चम्पावत के साथ ही टनकपुर, लोहाघाट, पाटी और बाराकोट में भी राज्य आंदोलनकारियों का किया गया सम्मान
चम्पावत। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के ऐतिहासिक अवसर पर जनपद चम्पावत में सम्मान समारोहों और गोष्ठियों की श्रृंखला के माध्यम से राज्य निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले आंदोलनकारियों के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की गई।

टनकपुर में हुए आयोजन में मां पूर्णागिरि तहसील टनकपुर में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती और नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से की। आंदोलनकारी संजय जोशी एवं एसडीएम आकाश जोशी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम में भक्तिभाव का वातावरण बनाया।

मुख्य वक्ता आंदोलनकारियों ने राज्य निर्माण संघर्ष के अपने अनुभव साझा किए, जिसके उपरांत सभी आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष वर्मा, सीडीओ डॉ. खाती और एसडीएम जोशी ने आंदोलनकारियों के योगदान को याद करते हुए सभी को राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन त्रिलोचन जोशी (राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छीनीगोठ) ने किया तथा समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर कोतवाल चेतन रावत, प्रभाकर उनियाल, रुक्मणी उनियाल, नवीन चंद्र जोशी, विशाल बोहरा, जीत सिंह गाधी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


लोहाघाट में भी हुआ सम्मान समारोह…
विकासखंड लोहाघाट में भी राज्य आंदोलनकारियों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसका शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने किया। इस अवसर पर तहसीलदार जगदीश नेगी और अधिशासी अधिकारी सौरभ नेगी ने भी अपने विचार रखे।
सम्मानित होने वाले आंदोलनकारियों में भूपाल सिंह मेहता, प्रहलाद सिंह मेहता, जीवन सिंह मेहता, के.सी. चिलकोटी, मीरा शाह, नंदा देवी, देवकी देवी (स्वर्गीय भगवान सिंह मेहरा की आश्रित), कुंदन सिंह बिष्ट तथा कस्तूब चंद्र शामिल रहे।
पाटी और बाराकोट में भी उत्साहपूर्ण आयोजन…
राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर पाटी और बाराकोट विकासखंडों में भी रजत जयंती समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख बाराकोट सीमा आर्य द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ कर राज्य आंदोलनकरियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान बीडीओ पाटी अवनीश उपाध्याय और बीडीओ बाराकोट मोनिका पाल सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने सहभागिता की। जनपद चम्पावत में आयोजित यह श्रृंखलाबद्ध आयोजन राज्य के निर्माताओं के प्रति सम्मान, त्याग के प्रति श्रद्धा और भविष्य के सशक्त, आत्मनिर्भर उत्तराखंड के निर्माण के संकल्प के साथ संपन्न हुए।

