टनकपुर : महाविद्यालय में हुआ पूर्व छात्र परिषद का गठन, मयंक व आनंद बने अध्यक्ष
टनकपुर। राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में बुधवार को पूर्व छात्र परिषद का गठन किया गया। चुनाव प्रभारी डॉ. पंकज उप्रेती के संचालन में चली प्रक्रिया में मयंक पंत को अध्यक्ष (निर्वाचित) व आनंद सिंह यादव को अध्यक्ष (मनोनीत) बनाया गया। वहीं रोहित गुप्ता को उपाध्यक्ष, नीरज सिंह बिष्ट को महासचिव, सूरज गुप्ता को सचिव व सौरभ गिरी को कोषाध्यक्ष बनाया गया। प्राचार्य अनुपमा तिवारी की अध्यक्षता में हुई प्रक्रिया के बाद निवर्तमान पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष नितिन मंगला ने चुने हुए पदाधिकारियों को बधाई दी। प्राचार्य अनुपमा तिवारी ने सभी पदाधिकारियों को महाविद्यालय हित में काम करने की बात कही। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मयंक पंत ने अपने संबोधन में सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया। साथ ही महाविद्यालय हित में काम करने की बात कही। इस अवसर पर डॉ. अब्दुल शाहिद, डॉ. सुमन कुमारी, डॉ. होशियार सिंह, डॉ. ब्रह्मानंद, डॉ. एसके कटियार, डॉ. सुल्तान सिंह यादव व महाविद्यालय के पूर्व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।