नवीनतम

अमृत भारत स्टेशन योजना : कुमाऊं के छह रेलवे स्टेशन सौर ऊर्जा से जगमगाएंगे

ख़बर शेयर करें -

बिजली बचाने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे में सौर ऊर्जा प्लांट लगाने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है। योजना में उत्तराखंड के टनकपुर, काठगोदाम, किच्छा, लालकुआं, काशीपुर, रामनगर रेलवे स्टेशन शामिल हैं। टनकपुर रेलवे स्टेशन में 20 किलोवाॅट क्षमता का सोलर प्लांट जल्द लगेगा। इसके लिए डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाने का काम शुरू हो गया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल में सौर ऊर्जा प्लांट लगाने की योजना तेजी से आगे बढ़ रही है। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय इज्जतनगर समेत कई रेलवे स्टेशनों और कार्यालय में सौर ऊर्जा के प्लांट लगाने के बाद अब अमृत भारत रेलवे स्टेशनों में प्लांट लगाने की तैयारी है। मंडल के जन संपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, यांत्रिक कारखाना, बरेली सिटी स्टेशन, कोचिंग डिपो लालकुआं, काशीपुर, बाजपुर समेत दस रेलवे स्टेशनों में 780 किलोवाॅट के सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं। मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 95 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जा चुकी हैं।
सौर ऊर्जा के उपयोग से रेलवे को स्वच्छ ऊर्जा मिलने के साथ ही इज्जतनगर मंडल को ऊर्जा में प्रतिवर्ष 34 लाख रुपये की बचत होगी। उन्होंने बताया कि अब अमृत भारत योजना में चयनित 17 रेलवे स्टेशनों पर सोलर पैनल लगाने का काम शुरू हो रहा है। इससे न सिर्फ बिजली बचेगी बल्कि बिजली पर होने वाला खर्च भी बचेगा और कटौती का झंझट भी खत्म होगा।

इन स्टेशनों में इतनी क्षमता के लगेंगे सौर ऊर्जा प्लांट
काठगोदाम में 20 किलोवाॅट, किच्छा में 20 किलोवाॅट, टनकपुर में 20 किलोवाॅट, काशीपुर में 50 किलोवाॅट, रामनगर में 50 किलोवाॅट और लालकुआं में 50 किलोवाॅट क्षमता के सोलर पैनल लगाने की योजना है।