क्राइमटनकपुर

टनकपुर में ट्रक चालक व क्लीनर को बन्धक बनाकर मारपीट करने का एक आरोपी गिरफ्तार, दोनों को छोड़ने के एवज में की थी धनराशि की मांग

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पुलिस ने ट्रक चालक व क्लीनर को बंधक बनाकर मारपीट करने व दोनों को छोड़ने की एवज में धनराशि की मांग करने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को टनकपुर में इंतजार अली पुत्र आकाश अली, निवासी मुंडिया कला, बाजपुर, जिला उधम सिंह नगर ने पुलिस को सूचना दी कि 25 अगस्त को सुबह करीब 7:00 बजे से 7:30 उनके 12 पहिया ट्रक UP21CN/4660 के ड्राइवर जुल्फकार और क्लीनर इरफान सरकारी चीनी लेकर बाजपुर से एफसीआई गोदाम टनकपुर आए थे।
टनकपुर पहुंचने के बाद एफसीआई गोदाम के पास में ही एक वाहन बोलेरो नंबर UA-06D-3516 पर सवार चार व्यक्ति जिनमें नेत्रपाल सिंह, रजत सागर व अन्य दो व्यक्ति सवार थे आये तथा ड्राइवर जुल्फकार तथा क्लीनर इरफान को पकड़कर अगवा कर लिया तथा ड्राइवर और क्लीनर को काफी मारा पीटा और धमकाने के पश्चात 5000/-रुपए ड्राइवर जुल्फकार से छीन लिए। काफी मारपीट करने के बाद उन्होंने ड्राइवर और क्लीनर को बन्धक बनाकर उनको छोड़ने के एवज में मुझसे 25000 रुपए खाते में डालने के लिए कहा। जब उसने 25000 न होने के कारण उन लोगों द्वारा बताए गए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाता नंबर 5210 020 100 61622 (IFSC CODE- UBIN0000001) में 12,000- रु0 (बारह हजार रुपये) ट्रांसफर कर दिए जो कि रजत सागर के नाम से था। 12000 रुपये ट्रान्सफर करने के बाद आरोपियों ने ड्राइवर और क्लीनर को छोड़ दिया।
पुलिस ने धारा 394, 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने क्षेत्र में मुखबिरखास को सक्रिय कर सुरागरसी- पतारसी करते हुए सीसीटीवी व मोबाईल सर्विलांस की मदद से आरोपी नेत्रपाल सिंह पुत्र जसवंत सिंह, निवासी ग्राम रोड महोलिया, थाना खटीमा, जिला उधम सिंह नगर को ज्ञान खेड़ा टनकपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस टीम में एसओ जसवीर चौहान, एसआई कुन्दन सिंह बोरा, कांस्टेबल सचिन कुमार, साकिर अली व अमित चौधरी शामिल रहे।

Ad Ad
Ad