टनकपुर-बनबसा के बीच रोडवेज बसों पर अराजकतत्वों ने की पत्थरबाजी, शीशे टूटे, आरएम ने पुलिस को दी तहरीर

टनकपुर। टनकपुर-बनबसा के बीच एनएच पर अराजकतत्वों ने रोडवेज की चलती बसों में पत्थर मारकर शीशे तोड़ दिए। पत्थरबाजों ने नौ बसों को निशाना बनाया है। परिवहन निगम के मुताबिक रोडवेज की नौ बसों को करीब दो लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। एआरएम ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गुरुवार देर शाम दिल्ली, देहरादून, लखनऊ समेत तमाम शहरों से टनकपुर की ओर आ रही रोडवेज बसों पर कमलपथ और बिचई के पास पत्थरबाजी कर दी। अराजकतत्वों ने नानस्टॉप रोडवेज की बसों को निशाना बनाए रखा। जबकि हाईवे से गुजर रहे अन्य वाहनों पर उन्होंने हमला नहीं किया। पत्थरबाजी में टनकपुर, लोहाघाट और पिथौरागढ़ डिपो की बसों के शीशे चकनाचूर हो गए। जिससे परिवहन निगम को लाखों का नुकसान हुआ है। एआरएम केएस राणा ने बताया कि रात को दिल्ली, देहरादून, लखनऊ, कानपुर समेत अन्य रूटों से लौट रही नौ रोडवेज की बसों के शीशे फोड़े गए हैं। जिनमें से चार बसें टनकपुर डिपो, चार लोहाघाट और एक पिथौरागढ़ डिपो की बस शामिल है।
एआरएम ने बताया कि चालकों से पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हुआ। रोडवेज चालकों के मुताबिक बिचई और कमलपथ के पास कुछ का अराजक तत्वों ने रोडवेज बसों पर पत्थरबाजी कर दी थी। एआरएम राणा ने कोतवाली पुलिस को मामले में तहरीर सौंपी है। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि परिवहन निगम के एआरएम ने रोडवेज बसों के शीशे फोड़े जाने से संबंधित लिखित तहरीर पुलिस को दी है। जिन्हें चिह्नित करके जल्द मामले खुलासा किया जाएगा।

रोडवेज बसों में पत्थरबाजी से दहशत भय का माहौल
टनकपुर। गुरुवार को टनकपुर बनबसा के बीच रोडेवज की नौ बसों को जिस तरह से अराजक तत्वों ने निशाना बनाया, उससे चालकों और आम लोगों में डर का माहौल है। पत्थरबाजी ऐसी जगह हुई जहां पर जंगल का क्षेत्र है। साथ ही यहां पर न तो सीसीटीवी कैमरे हैं न ही अन्य कोई सुरक्षा के इंतजाम। ऐसे में पुलिस के लिए आरोपियों को पकड़ना आसान नहीं होगा। टनकपुर डिपो में तकरीबन 120 बसें हैं। हालांकि पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करने के लिए टीम गठित कर ली है।
