उत्तराखण्डदेहरादूननवीनतम

ऋषिकेश में युवक की हत्या से आक्रोशित लोगों ने किया विशाल प्रदर्शन, शव को सड़क पर रखकर बदरीनाथ हाईवे किया जाम

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश/उत्तराखंड। खारा स्रोत में अंग्रेजी शराब के ठेके के पास देर रात करीब 10:00 बजे शीशम झड़ी के एक युवक ने अपने ही पड़ोस में रहने वाले एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी थी। आरोपी को थाना मुनि की रेती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं थाना पुलिस ने मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए एम्स के मोर्चरी में भेज दिया। आज सुबह गुस्साए स्थानीय लोगों और मृतक के परिजनों ने बदरीनाथ राजमार्ग स्थित खारा स्रोत पर जाम लगा दिया।

अंग्रेजी शराब के पास हुई इस घटना से स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों में आक्रोश फैल गया। लोक राय वार्ड सुबह अंग्रेजी शराब के सामने एकत्रित हो गए इस दौरान लोगों ने शराब का ठेका बंद करने की मांग की। परिजन राजमार्ग पर बैठ गए और आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंची नगर पालिका अध्यक्ष नीलम बिजलवान ने भी अंग्रेजी शराब के आसपास संचालित ठेली खोखों को हटाने के निर्देश दिए। मौके पर थाना मुनि की रेती पुलिस मौजूद रही, लेकिन परिजन नहीं माने।

Ad

बताया गया है कि शीशम झड़ी निवासी अक्षय ठाकुर और डॉगी पट्टी मटियाल गांव निवासी अजेंद्र कंडारी के बीच देर रात अंग्रेजी शराब के ठेका के सामने विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा की अक्षय ठाकुर ने अजेंद्र कंडारी पर चाकू से 10 से 15 वार कर दिए। इस हमले से युवक मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने थाना पुलिस को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना पुलिस इस और छानबीन में जुटी हुई है।

मीट सप्लाई करता था युवक…

मृतक अजेंद्र कंडारी नगर पंचायत तपोवन और नगर पालिका मुनि की रेती क्षेत्र में संचालित होटल, ढाबों और आसपास क्षेत्रों में मीट सप्लाई करता था। 25 अक्तूबर की देर रात मृतक खारा स्रोत में अंग्रेजी शराब के ठेके के आसपास संचालित खोखों और ठेलियों से पैसे लेने के लिए पहुंचा था। यहीं मृतक और आरोपी में लड़ाई हो गई। दोनों को बीच पैसे के लेनदेन को विवाद की वजह बताया जा रहा है।