चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमस्वास्थ

सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने से नाराज डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ ने 4 घंटे तक किया ओपीडी का बहिष्कार

ख़बर शेयर करें -

दो युवकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई और माफी मांगने के बाद काम पर लौटे चिकित्सक

लोहाघाट/चम्पावत। लोहाघाट उप जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं और स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने से नाराज डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ ने 30 जुलाई को 4 घंटे तक ओपीडी का बहिष्कार किया। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो आरोपी युवकों ने अस्पताल के कार्मिकों से माफी मांगी, जिसके बाद ओपीडी शुरू हुई। इस दौरान मरीजों को दुश्वारी झेलनी पड़ी।

30 जुलाई को लोहाघाट उप जिला अस्पताल खुलते ही चिकित्सकों और पैरा मेडिकल कर्मियों ने ओपीडी का बहिष्कार कर दिया। उनका कहना था कि किसी व्यक्ति ने फर्जी वीडियो वायरल कर अस्पताल की व्यवस्थाओं एवं चिकित्सकों पर अभद्र टिप्पणी की है, जिससे चिकित्सक और कर्मी आहत हैं। नाराज चिकित्सकों ने ओपीडी का बहिष्कार करते हुए आरोपित व्यक्ति के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की। सामाजिक कार्यकर्ता सचिन जोशी की सूचना पर सीएमओ डॉ. देवेश चौहान भी अस्पताल पहुंच गए। चिकित्साधीक्षक डॉ. सोनाली मंडल के नेतृत्व में आरोपित युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई।

पुलिस कार्रवाई के बाद आरोपी ने चिकित्सकों और स्टाफ के सामने माफी मांगी। पुलिस ने भी वीडयो वायरल करने वाले दो युवकों का चालान भी किया। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि वीडियो बनाने वाले युवक दिगालीचौड़ निवासी हरीश कुमार और लोहाघाट के राहुल सिंह के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। जिसके बाद मध्यान्ह 12 बजे चिकित्सक और स्टाफ काम पर लौटा। साथ ही उन्हें फर्जी वीडियो बनाने से बचने की चेतावनी दी गई है। चिकित्साधीक्षक डॉ. मंडल ने बताया कि ओपीडी नहीं होने पर लगातार इमरजेंसी सेवा के जरिए मरीजों को देखा गया। इस दौरान डॉ. विराज राठी, डॉ. अरुण मिश्रा, डॉ. कृतिका सती, डॉ. प्रिया नगरकोटी, डॉ. रितु राठी, चीफ फार्मासिस्ट मुकुल राय, किरन राय, एलडी जोशी, संदीप वर्मा, उमेश जोशी आदि मौजूद थे।

Ad