जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतमशिक्षा

टनकपुर की अंजलि अग्रवाल ने हासिल किया प्रथम स्थान, दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल से नवाजा गया

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी इन मेडिकल कॉलेज में बीएम एलटी (बैचलर इन मैडिकल लैबरेटरी टेक्नोलॉजी) 2019 बैच में टनकपुर की विष्णुपुरी कॉलोनी निवासी छात्रा अंजली अग्रवाल पुत्री राकेश चंद्र अग्रवाल द्वारा कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त कर परिवार सहित जनपद व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्हें दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल से नवाजा गया।
अंजलि ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नगर के न्यू लाइट सैनिक स्कूल एवं विवेकानंद विद्या मंदिर से प्राप्त की है। इनके पिता राकेश चंद्र अग्रवाल एलआईसी अभिकर्ता का कार्य करते हैं। माता सुरेखा अग्रवाल गृहणी हैं। छात्रा अंजलि ने बताया कि उन्होंने तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में 2016 से 2019 तक 3 वर्ष का कोर्स पूरा करने के बाद प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दीक्षांत समारोह में उन्हें गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र से नवाजा गया है। उन्होंने इसका श्रेय अपने माता पिता सहित शिक्षकों को दिया है। वहीं क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी, पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, नगर अध्यक्ष पूरन मेहरा, नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष हर्षवर्धन रावत, विवेकानंद विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य राकेश चंद्र पांडे, न्यू लाइट सैनिक स्कूल की प्रधानाचार्य ऊषा बिष्ट, रोहताश अग्रवाल, नवयुवक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष नीरज सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशाल अग्रवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष शाहिद हुसैन, अंकित अग्रवाल, संजय पांडे, मोहित गड़कोटी आदि ने उन्हें बधाई दी है।