क्राइमनवीनतम

अंकिता हत्याकांड : हत्यारोपियों ने उगले कई सनसनीखेज राज! पुलिस रिमांड खत्म के बाद पुलकित आर्य समेत तीनों आराेपी भेजे पौड़ी जेल

ख़बर शेयर करें -

अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर पुलिस रिमांड पर लिए गए तीनों हत्यारोपियों को रविवार को एसआईटी ने पौड़ी जिला कारागार में दाखिल कर दिया। इससे पूर्व एसआईटी ने इस हत्याकांड के तीनों आरोपियों को रिमांड पर लिया था। बताया जा रहा है कि अंकिता हत्याकांड को लेकर एसआईटी ने आरोपियों से अहम सबूत जुटाए।
23 सितंबर को रेगुलर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद कोर्ट में पेश करने के बाद तीनों आरोपियों पुलकित, अंकित और सौरभ को न्यायियक अभिरक्षा में जिला कारागार खांड्यूसैंण भेज दिया गया था। अंकिता हत्याकांड की जांच को लेकर सरकार ने डीआईजी पी. रेणुका देवी की अध्यक्षता में एसआईटी टीम का गठन किया है। एसआईटी इस हत्याकांड की जांच में जुटी है। जिला कारागार खांड्यूसैंण में बंद तीनों आरोपियों को कोर्ट से रिमांड मंजूर होने के बाद एसआईटी की टीम कड़ी सुरक्षा में शुक्रवार को अपने साथ ले गई थी। कोर्ट ने तीनों आरोपियों की तीन दिन की रिमांड मंजूर की थी, जो रविवार को पूरी हो रही थी। जानकारी के मुताबिक एसआईटी तीनों आरोपियों को रविवार को सुबह ही वापिस लाई और जिला कारागार खांड्यूसैंण में दाखिल कर दिया। बताया जा रहा है कि एसआईटी टीम ने आरोपियों से कई सबूत जुटाएं। एसआईटी ने पीसीआर के दौरान तीनों से अलग अलग पूछताछ की। घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ कर पूरा क्राइम सीन दोहराया गया। एसआईटी ने कहा है कि अब तक विवेचना में गवाहों के कथनों की जांच करते हुए हर पहलू पर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए गए हैं। साक्ष्यों का अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में काफी समर्थन हुआ है। एसआईटी इस विवेचना में हर तकनीकी का इस्तेमाल कर साक्ष्यों को एकत्रित कर रही है। जिससे इस केस की विवेचना को काफी मजबूती मिली है। विवेचना काफी प्रगति पर है।

Ad