ऐलान # चम्पावत ढकना खेतीखान रोड के लिए जल्द शुरू होगा जनजागरण अभियान, संघर्ष समिति ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

चम्पावत। चम्पावत विकास एवं संघर्ष समिति ने चम्पावत ढकना खेतीखान मार्ग को शीघ्र स्वीकृति प्रदान कर निर्माण कार्य शुरू कराए जाने, जिला मुख्यालय में प्रशासनिक रूप से स्वीकृत बेस अस्पताल को वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर निर्माण कार्य शुरू करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। समिति ने ऐलान किया है कि जल्द ही चम्पावत ढकना खेतीखान रोड को लेकर जनजागरण अभियान शुरू किया जाएगा।
समिति की ओर से बुधवार को डीएम विनीत तोमर के माध्यम से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन भेजा गया। जिसमें जिला मुख्यालय में एआरटीओ कार्यालय खोलने, चंपावत-ढकना बडोला-खेतीखान सड़क को स्वीकृति प्रदान करने, खेल स्टेडियम का निर्माण करने, चंपावत कालेज में विज्ञान संकाय सहित नए विषय खोलने, सीवर लाइन की स्वीकृति प्रदान किए जाने, चंपावत आईटीआई में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को स्वीकृति प्रदान करने, नर्सिग कालेज के लिए पदों का सृजन करने, जिला जेल को अन्यत्र शिफ्ट करने समेत कई मांगों को प्रमुखता से उठाया। ज्ञापन देने वालों में समिति अध्यक्ष बसंत सिंह तड़ागी, भूपेंद्र सिंह महर, हरीश चौधरी, नारायण सिंह महर, सुभाष तड़ागी, मोहन चौधरी, विनोद वर्मा, राजेंद्र रैंसवाल, रमेश पुनेठा, मोहन बिष्ट, हरीश चौधरी, कमलेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।
