चंपावतनवीनतमपिथौरागढ़

सेना अग्नि वीर भर्ती : युवा किसी भी दो पदों के लिए एक साथ कर सकेंगे आवेदन

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ से कर्नल राहुल मेलगे ने जानकारी देते हुए बताया है कि युवा अग्निवीर जनरल ड्यूटी, तकनीशियन, ट्रेडमैन और क्लर्क आदि किसी भी दो पदों के लिए एक साथ आवेदन कर सकेंगे। प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग लिखित परीक्षाएं देनी होंगी, लेकिन शारीरिक परीक्षा केवल एक बार देनी होगी। सेना मुख्यालय द्वारा कार्यक्रम की आवेदन प्रक्रिया फरवरी के अंत में शुरू होगी। लिखित परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जाएगी।

Ad

अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन www.joinindianarmy.nic.in पर किया जा सकेगा। भर्ती प्रक्रिया में पिथौरागढ़ व चम्पावत जिले के युवक आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन के लिए 10वीं की मार्कशीट, स्थाई निवास, जाति और चरित्र प्रमाण पत्र लाने अनिवार्य होंगे। इसके अतिरिक्त कर्नल मेलगे ने कहा कि उक्त संबंध में अधिक जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर 05964-297850 पर भी संपर्क किया जा सकता है।