आपदाग्रस्त धराली गांव में फंसे 200 लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन, रास्ता और पुल बना रही सेना
उत्तरकाशी। उत्तराखंड में उत्तरकाशी के धराली में आई प्राकृतिक आपदा के बाद राहत और बचाव कार्य चल रहा है। सीएम धामी खुद रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने के लिए ग्राउंड जीरो पर पहुंचे हैं। इधर रेस्क्यू में लगी सेना और अन्य एजेंसियों के लिए आपदा प्रभावित धराली गांव तक पहुंच पाना काफी चुनौतीपूर्ण कार्य है। गांव में करीब 200 लोग फंसे हुए हैं। मंगलवार की आपदा के बाद ये लोग काफी डरे हुए हैं।

धराली में मंगलवार को आई जानलेवा प्राकृतिक आपदा के बाद से उत्तरकाशी जिला प्रशासन से लेकर देहरादून और दिल्ली तक हड़कंप मचा हुआ है। पीएम मोदी खुद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पल-पल का अपडेट ले रहे हैं। मंगलवार को पीएम मोदी ने सीएम धामी से बात करके पूरा अपडेट लिया था। आज सुबह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम धामी को फोन लगाया और पल-पल का अपडेट लिया। उन्होंने उत्तराखंड के सीएम को केंद्र से हर मदद देने का आश्वासन दिया है। आज सीएम धामी खुद आपदा प्रभावित क्षेत्र में गए हुए हैं।

इधर सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आपदा प्रबंधन विभाग और उत्तरकाशी पुलिस दिन रात राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं। हालांकि इस दौरान लगातार हो रही बारिश, भागीरथी में आई बाढ़ और आपदा से इकट्ठा हुआ मलबा रेस्क्यू टीमों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। इसके बावजूद रेस्क्यू टीमें जी-जान से राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई हैं। अब रेस्क्यू टीमों को मलबे के नीचे दबे इंसानों को तो ढूंढना ही है, साथ ही आपदा प्रभावित धराली गांव में फंसे करीब 200 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की चुनौती भी है। चुनौती इसलिए बड़ी है क्योंकि खीरगंगा की बाढ़ ने जो मलबा वहां छोड़ा है, वो दलदल बन चुका है। इसमें जरा सी चूक जानलेवा साबित हो सकती है। ऐसे में धराली गांव तक रास्ता बनाना बहुत बड़ी चुनौती है। फिलहाल सेना और आईटीबीपी के जवान गांव तक पहुंचने के लिए अस्थाई पुलिया बना रहे हैं। इसी से होकर धराली गांव में फंसे 200 लोगों का रेस्क्यू किया जाएगा।

