आषाड़ी कौतिक बग्वाल पर चम्पावत जिले में रहेगा अवकाश, डीएम ने आदेश जारी किए

चम्पावत। जनपद में आषाड़ी कौतिक बग्वाल मेले के अवसर पर स्थानीय अवकाश रहेगा। यह जानकारी देते हुए एवं प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने 12 अगस्त (शुक्रवार) को कोषागारों, उपकोषगारों तथा बैंको को छोड़कर अन्य सभी राजकीय कार्यालयों/शिक्षण संस्थानों में स्थानीय अवकाश घोषित किया है।


