पेट्रोल पंप से भाग रहे युवक को पकड़ने में ASI की मौत, नकाबंदी के दौरान बदमाश ने गाड़ी से कुचला
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परासिया में पेट्रोल पंप पर डीजल डालने के बाद मारपीट कर भाग रहे आरोपियों को रोकने के प्रयास में एक पुलिस कर्मी की जान चली गई। मामला माहुलझिर थाने का है। एडिशनल एसपी से मिली जानकारी के मुताबिक माहुलझिर थाने में पदस्थ ASI नरेश शर्मा 52 साल को डायल हंड्रेड से सूचना मिली थी कि कुछ लोग न्यूटन पेट्रोल पंप से डीजल भरवा कर मारपीट कर बिना पैसे दिए भाग रहे हैं। सूचना मिलते ही नरेश थाने के सामने खड़े होकर उक्त बोलेरो वाहन को रोकने का प्रयास करने लगे, तभी बोलेरो में बैठे कथित आरोपियों ने उनके ऊपर ही गाड़ी चढ़ा दी। हादसे में बुरी तरह से जख्मी हुए ASI शर्मा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कथित वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, मामले की जांच जारी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस की मानें तो आरोपी कार चालक नशे की हालत में था। उसने काफी तेज गति से कर चलते हुए पुलिसकर्मी को इस कदर टक्कर मारी की नाक और सर में गंभीर चोट आ गई और उनकी मौत हो गई। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।