उत्तराखण्डनवीनतम

मारपीट मामला : मंत्री प्रेम अग्रवाल और गनर पर भी मुकदमा दर्ज, देखें पुलिस ने सूचना के अधिकार में दी जानकारी

Ad
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के ऋषिकेश से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। पिछले दिनों बीच सड़क पर हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की है। मुकदमा उनके गनर के खिलाफ भी लिखा गया है। यह जानकारी पुलिस ने सूचना के अधिकार के तहत दी हे।

Ad

पुलिस की FIR मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल नामजद, कौशल बिजलवान, गनर गौरव राणा पर भी FIR। पुलिस ने FIR में नामजद अभियुक्त दर्शाया।
FIR में हेड कांस्टेबल दीपक नेगी भी नामजद। मारपीट के वायरल वीडियो में पुलिस ने की FIR। RTI के तहत पीड़ितों ने मांगी थी जानकारी। उपलब्ध कराई गई सूचना के मुताबिक पुलिस ने f.i.r. में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, कौशल बिजलवान और उनके गनर कांस्टेबल गौरव राणा का नाम खोल दिया है।

पुलिस की ओर से उपलब्ध कराई गइ जानकारी में कहा गया है कि पत्र थाना हाजा को प्राप्त हुआ है। जिसमें आपके द्वारा सूचना का अधिकार अधि0 2005 के तहत अनुरोध पत्र में थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 201/23 के संबन्ध में 04 बिन्दुओ पर सूचना उपलब्ध कराने विषयक है।

अतः आपके द्वारा मांगी गयी सूचना बिन्दुवार निम्नवत है।।

बिन्दु संख्या-01- मु0अ0स0-201/23 मे तीन अभियुक्त नामजद है। (1) प्रेमचन्द अग्रवाल (2) कौशल बिजल्वाण (3) का गौरव राणा बिन्दु सं0-2- उक्त अभियोग में एक अन्य अभियुक्त हे0का0 दीपक नेगी का नाम प्रकाश में आया है। जिसे नामजद किया गया है। बिन्दु सं0-03- दिनांक 5-5-23 को चौकी एम्स पर दी गयी तहरीर को अभियोग मे समायोजित किया गया है। बिन्दु सं0-04- सुरक्षा के मध्यनजर श्री सुरेन्द्र सिंह नेगी को पुलिस सुरक्षा मे बैठाया गया था। तथा जिससे उसके साथ कोई व्यक्ति किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना कारित ना कर दे। श्री सुरेन्द्र सिंह नेगी के द्धारा भी ऐसा कारण नहीं बताया गया था, कि जिससे उस समय तत्काल मेडिकल कराया जाता।

Ad