चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

बालिकाओं की रामलीला में सूर्पणखा श्रीराम को रिझाने की कोशिश की

ख़बर शेयर करें -

पाटी/चम्पावत। आदर्श रामलीला कमेटी जौलाड़ी के सहयोग से पाटी मुख्यालय में चल रही रामलीला के आठवें दिन बालिकाओं ने सूर्पणखा नासिका छेदन की लीला का मंचन किया गया। रामलीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीडीओ अवनीश कुमार उपाध्याय ने किया।

कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लडवाल ने बताया कि आठवें दिन अत्रि-अनुसूया आश्रम, सूर्पणखा नासिका छेदन, खर-दूषण वध की लीला का मंचन किया गया। बालिकाओं ने सूर्पणखा के अभिनय की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस दौरान अत्रि की भूमिका नरेश गहतोड़ी, अनुसूइया की दीपक भट्ट, सूर्पणखा की मीनाक्षी गहतोड़ी और खर दूषण की भूमिका बब्लू बिष्ट व ऋतुराज ने निभाई। लीला का निर्देशन महेश चंद्र गहतोड़ी और सुरेश चंद्र भट्ट कर रहे हैं। रामलीला में पीतांबर गहतोड़ी, गोकुलानंद भट्ट, दीप जोशी, महेश जोशी, ललित सोराड़ी, सतीश चंद्र जोशी, जगदीश टकवाल आदि लोगों ने सहयोग किया।