देवीधुरा में 12 अगस्त को होगी ‘बग्वाल’, आठ को होगा मेले का शुभारंभ

चम्पावत। प्रसिद्ध मां बाराही धाम देवीधुरा में आठ अगस्त से होने वाले बग्वाल मेले की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को तहसील सभागार लोहाघाट में जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मंदिर कमेटी से आए प्रतिनिधियों व जनप्रतिनिधियों के साथ ही विभिन्न अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने मेले को भव्य रूप से मनाने के संबंध में चर्चा की।
बैठक में मां बाराही मंदिर कमेटी के अध्यक्ष खीम सिंह लमगड़िया और सदस्यों ने अवगत कराया कि आगामी 8 अगस्त को मेले का विधिवत शुभारंभ होगा। 12 अगस्त को मुख्य मेला ‘बग्वाल’ होगी। उन्होंने जिलाधिकारी के समक्ष मेले में सुरक्षा, पेयजल, यातायात, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए उत्तराखंड के साथ राष्ट्रीय स्तर से दलों को भेजे जाने, पार्किंग व्यवस्था, स्वच्छक की तैनाती देवीधुरा चिकित्सालय में चिकित्सक, फार्मासिस्ट, दवाएं और एबुंलेंस की व्यवस्था किए जाने के साथ ही सीसीटीवी और मेले के लाइव के लिए चार एलईडी स्क्रीन लगाए जाने, विभिन्न साहसिक खेल के आयोजन की व्यवस्था, पांच किलोमीटर की परिधी में विद्युत स्ट्रीट लाईट लगाए जाने, आगंतुकों हेतु आवासीय व्यवस्था, सड़क दुरस्त करने के लिए दो जेसीबी तैनात किए जाने के साथ ही मेले में विभागीय प्रदर्शनी लागए जाने सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में अवगत कराते हुए चर्चा की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मेले को भव्य बनाने के लिए सभी अधिकारियों को व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कार्य कराया जाएगा।
बैठक में लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा, उपजिलाधिकारी रिंकू बिष्ट, मंदिर कमेटी से राजेन्द्र सिंह बिष्ट, देव सिंह बिष्ट, मोहन सिंह बिष्ट, लक्ष्मी दत्त जोशी, रमेश राम, प्रकाश माहरा, ईश्वर सिंह बिष्ट, विक्रम कठायत, नवीन राणा, विशन दत्त जोशी, पुष्कर भट्ट आदि मौजूद रहे।

