टनकपुर में बजरंग दल ने फूंका बांग्लादेश सरकार का पुतला
टनकपुर/चम्पावत। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में गुरुवार को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने नगर में जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया और बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने शिवालय चौक से शुरू कर नगर के मुख्य चौराहों से होते हुए पीलीभीत चुंगी तक जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार से बांग्लादेश में सरेआम हिंदुओं की हत्या की जा रही है, वह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुतला दहन करने वालों में निखिल कश्यप, राजीव सक्सेना, सत्यम, राहुल सक्सेना, विवान, शुभम, भरत आदि शामिल रहे।

