बनबसा : ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की जान गई, एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दी, सड़क किनारे अज्ञात शव मिला
बनबसा/चम्पावत। क्षेत्र में दो दुखद घटनाएं हुई हैं। जहां ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं क्षेत्र के ही एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं क्षेत्र में सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव भी मिला है। पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह अपने घर के पास अंबेडकर ग्राम फागपुर निवासी मोहन लाल (75) पुत्र दीवानी राम टनकपुर से पीलीभीत को जाने वाली 05342 डाउन की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण के अनुसार परिजनों ने बताया कि मृतक को कम सुनाई देता था। इससे वह ट्रेन की आवाज नहीं सुन सके होंगे। एसआई विनोद कुमार सिंह चौहान ने शव को पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर अस्पताल भिजवा दिया। पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
बनबसा के चूना भट्टा गांव में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर दी जान
बनबसा। कल देर रात बनबसा के चूना भट्टा में किराए के मकान में रह रहा एनएच कार्मिक राम परवेज़ यादव पुत्र लाल चंद्र यादव निवासी मुबारकपुर आजमगढ़ उत्तर प्रदेश ने पंखे से लटका जान दे दी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामे और पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि युवक की आत्महत्या की सूचना के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामे पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
बनबसा में सड़क के किनारे एक अज्ञात युवक का शव बरामद
बनबसा। टनकपुर बनबसा मार्ग पर ग्राम भजनपुर के समीप एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस द्वारा देर शाम भजनपुर में सड़क के किनारे एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया। शव को पुलिस ने एम्बुलेंस के माध्यम से उप जिलाचिकित्सालय भेजकर मोर्चरी में रखवा दिया गया है। उपनिरीक्षक जितेंद्र बिष्ट ने बताया कि एक अज्ञात युवक की सड़क के किनारे बेहोशी की हालत पर मिलने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो युवक की मृत्यु हो चुकी थी। युवक की कोई शिनाख्त नहीं होने पर युवक के शव को मोर्चरी में रख दिया गया है। घटना की सूचना नजदीकी थानों को दे दी गई है।