बनबसा: बरसाती पानी की निकासी के लिए किया नाले का निर्माण
बनबसा। बनबसा में जलभराव की संभावनाओं को देखते हुए प्रशासन की टीम ने वार्ड संख्या सात में बरसाती पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण कार्य करा दिया है। नगर पंचायत के ईओ दीपक बुड़लाकोटी ने बताया है कि दो दिन पूर्व एसडीएम सुंदर सिंह के नेतृत्व में प्रशासन की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के जलभराव हिस्सों का निरीक्षण किया। इसके तहत बनबसा वार्ड संख्या सात में नगर पंचायत ने धर्मशाला से लेकर मीना बाजार स्थित वन विभाग की चौकी तक नाले का खुदान और चौड़ीकरण कार्य कराया गया। बता दें कि पूर्व में क्षेत्र में जलभराव वाली जगहों का सर्वे किया गया था। जिसमें मुख्यमंत्री प्रतिनिधि दीपक रजवार, सीएम कार्यालय टनकपुर के कर्मी, प्रशासन के अधिकारी और बनबसा नगर पंचायत कर्मी मौजूद थे।