चंपावतनवीनतमबनबसा

बनबसा : पर्यावरण मित्रों ने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्यबहिष्कार शुरू किया

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले नगर पंचायत के पर्यावरण मित्रों ने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर बेमियादी कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। पर्यावरण मित्रों ने नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। संघ के अध्यक्ष प्रमोद रत्नाकर ने बताया कि पर्यावरण मित्रों की 13 सूत्रीय मांगें काफी समय से लटकी हैं। पूर्व में प्रशासन ने मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक किसी भी मांग का समाधान नहीं किया गया है। कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं हैं वे काम पर वापस नहीं लौटेंगे। बहिष्कार करने वालों में अध्यक्ष प्रमोद रत्नाकर, महामंत्री महेंद्र पाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजन कुमार, उपाध्यक्ष अभिषेक, संगठन मंत्री अरुण वाल्मीकि, कोषाध्यक्ष राजा वाल्मीकि, मीडिया प्रभारी निखिल, संरक्षक राजपाल, नंदलाल, विजयपाल, सचिन, सानू, सोनू, मिथिलेश, लक्ष्मी, नीलम, रजनी, कमलेश, सौरभ, सुनील, विकी, राज किरण, अमरपाल, नीरज, सचिन, सचिन कुमार, मुकेश आदि पर्यावरण मित्र शामिल रहे।