बनबसा

बनबसा नगर पंचायत अध्यक्ष ने सीएम को ज्ञापन भेजा, आईटीआई खोलने समेत ये उठाई हैं ये मांगें

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। बनबसा नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू अग्रवाल ने क्षेत्र की छह सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। जिसमें उन्होंने लंबे समय से लंबित मांगों को शीघ्र पूरा कराए जाने की मांग की है।

ज्ञापन में उन्होंने बनबसा क्षेत्र में आईटीआई कॉलेज खोले जाने की मांग की है। कहा है कि उच्चतर माध्यमिक शिक्षा पूर्ण करने के बाद क्षेत्र के बच्चों को आईटीआई कॉलेज या पॉलिटेक्निक कॉलेज में शिक्षा प्राप्त करने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। क्षेत्र के बच्चों को इसके लिए पीलीभीत तथा टनकपुर तक आने-जाने में भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। पंचायत अध्यक्ष ने वार्ड नंबर 7 में जलभराव की समस्या को देखते हुए जल निकासी के लिए नाला बनाए जाने, वार्ड नंबर 7 में रेलवे क्रॉसिंग से भजनपुर तक मार्ग बनाए जाने, अग्रसेन धर्मशाला से होते हुए भजनपुर ग्राम सभा तक के कच्चे रास्ते को पक्का करने व रेलवे प्रशासन द्वारा बनाए गए संपर्क मार्गों को कैनाल रोड से होते हुए रेलवे फाटक तक मिलाने की मांग की है।
चेयरमैन ने ज्ञापन में नगर पंचायत बनबसा क्षेत्र में मांस, सब्जी, स्ट्रीट वेंडर, ई रिक्शा पार्किंग के लिए भूमि आवंटित किए जाने तथा स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण किए जाने के लिए भी मांग की गई है। ज्ञापन में चेयरमैन ने कहा है कि स्थानीय नागरिक उपचार के लिए क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर निर्भर हैं। गंभीर रोगों से ग्रसित एवं आपातकालीन स्थिति में मरीजों को उत्तर प्रदेश के बरेली मुरादाबाद यह हल्द्वानी शहर जाना पड़ता है। जिससे पैसे और समय की बर्बादी होती है या समय से मरीज को इलाज ना मिलने पर उसकी मृत्यु तक हो जाती है। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण किए जाने की मुख्यमंत्री से मांग की है।