क्राइमचंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमबनबसा

बनबसा पुलिस व एसओजी ने तीन सप्ताह पहले महिला से हुई लूट के मामले का किया खुलासा, दिल्ली से गिरफ्तार किए दो अभियुक्त, 100 सीसीटीवी कैमरे खंगाले

ख़बर शेयर करें -

बनबसा। पुलिस व एसओजी की टीम ने करीब तीन सप्ताह पहले एक महिला के गहने लूटने के मामले का खुलासा कर दिया है। मामले में दो अभियुक्तों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। जबकि दो फरार बताए जा रहे हैं। धोखाधड़ी करने वालों तक पहुंचने के लिए पुलिस को लगभग सौ सीसीटीवी कैमरे खंगालने पड़े।

गत 27 अप्रैल को रुकमणि देवी पत्नी स्व. प्रताप सिंह निवासी महाराणा प्रताप गेट चन्दनी ने थाना बनबसा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 26 अप्रैल तो अज्ञात व्यक्ति उनसे धोखाधड़ी कर उनके सोने के गहने ले गए। पुलिस ने इस पर धारा 420 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली। पीड़िता के बयानों के आधार पर धारा 420 को धारा 392 में तरमीम किया गया था। एसपी अजय गणपति ने पुलिस को घटना को तत्वरित अनावरण करने के निर्देश दिए। इस पर सीओ ने एसओ बनबसा व एसओजी प्रभारी के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन किया। पुलिस टीमों ने लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के अवलोकन व टावर डम्प डाटा, सुरागरसी, पतारसी (उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व दिल्ली) व सर्विलांस के आधार पर घटना में सम्मिलित दो अभियुक्तों को रेलवे क्रासिंग घेवरा कंझावला रोहिणी दिल्ली से घटना में प्रयुक्त कार टाटा नैक्सॉन DL10 CK-3910 सहित गिरफ्तार कर लूटा गया माल बरामद किया गया। पूछताछ में पकडे गये अभियुक्तों ने दिनांक 26 अप्रैल को थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत महिला से सोने की अंगूठी, हार व मंगलसूत्र लूटना स्वीकार किया। पुलिस ने बताया कि धर्मा सोलंकी उर्फ बुच्चा गैंग का हाथ था। गैंग के खिलाफ खिलाफ राजस्थान, दिल्ली व महाराष्ट्र में सम्मोहन कर धोखाधड़ी व लूट, चोरी आदि के अनेक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक पीली धातु की अंगूठी जनाना, एक आधार कार्ड रुकमणि देवी, एक बैग मीनाक्षी ज्वैलर्स, एक आरसी फोटोस्टेट कार टाटा नेक्सॉन नं- DL10 CK 3910 एक आधार कार्ड, एक पैनकार्ड, एक मोबाईल सैमसंग रंग महरुम, एक आधार कार्ड (मोहन), दो मोबाईल फोन क्रमशः वीवो एवं रेडमी व एक कार टाटा नेक्सोन रजि० नं DL 10CK 3910 रंग ग्रे- स्लेटी बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों में मोहन पुत्र किशन निवासी खेड़ीघाट चौकी मोरटक्का थाना मानदाता जिला खण्डवा मध्य प्रदेश उम्र 39 वर्ष व धर्मा सोलंकी उर्फ बुच्चा पुत्र गंगाराम निवासी मकान नं 06 ब्लाक HJJ कालोनी घेवरा थाना कंझावला जिला रोहिणी दिल्ली उम्र 40 वर्ष शामिल हैं। वहीं सुभाष पुत्र जगदीश निवासी ब्लाक H-14 जेजे कालोनी घेवरा थाना कंझावला दिल्ली व रोहित पुत्र सन्तोष निवासी मकान नं 98 गली नं-12 सन्त हरिदास पब्लिक स्कूल के पास पप्पू कालोनी थाना चंचल फरार घोषित किए गए हैं। पुलिस टीम में एसओ लक्ष्मण सिंह जगवाण, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, हे0कानि0 मतलूब खान, उमेश राज (एसओजी), सूरज कुमार, हे0कानि0 विनोद यादव, संजय शर्मा, ललित चौधरी, कानि0 जगदीश कन्याल के अलावा उ0नि0प्रशिक्षु संजय सिंह धौनी, कानि० विनोद जोशी, हे०कानि० विनोद यादव, संजय शर्मा, कानि0 ललित चौधरी, जगदीश कन्याल, अनिल कुमार शामिल रहे।