क्राइमचंपावतनवीनतमबनबसा

बनबसा पुलिस ने दो वारंटी गिरफ्तार किए

ख़बर शेयर करें -

बनबसा/चम्पावत। पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी निर्देशों के क्रम में बनबसा पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।


एसपी अजय गणपति ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को वारंटी अभियुक्त गण के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करने को लेकर निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों के क्रम में न्यायालय से जारी एनबीडब्लू वारण्टों का शत प्रतिशत निस्तारण करते हुए सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियान चलाकर सोमवार दो जून को थाना बनबसा पुलिस टीम के द्वारा कुशल सुरागरसी पतारसी करते हुए न्यायालय से जारी गैर जमानती अधिपत्र का निष्पादन कर 02 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त अनूप सक्सेना पुत्र अनिल सक्सेना निवासी वार्ड नंबर 5 मीना बाजार बनबसा चम्पावत जो मु0 Fir no 80/2023 धारा 8/21Ndps Act व संजीवन लाल पुत्र श्यामलाल निवासी फागपुर थाना बनबसा 138 ni Act में न्यायालय से ज़मानत के बाद काफ़ी लम्बे समय से अनुपस्थित चल रहे थे को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा, अ०उ० मंदाकिनी राणा, अ०उ०नि० मोहन चंद भट्ट, हे०का० संजय शर्मा, का0 पंकज सजवाण शामिल रहे।

Ad