बनबसा पुलिस ने दबोचा स्मैक तस्कर, 06.03 ग्राम स्मैक बरामद


बनबसा। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के आदेशानुसार व पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत/टनकपुर के निर्देशन में पुलिस नशा कारोबारियों की धरपकड़ को लेकर प्रभावी कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में पुलिस ने यहां एक स्मैक तस्कर को धर दबोचा है। तस्कर उधमसिंह नगर के नानकमत्ता का रहने वाला है। वह बाइक से स्मैक लेकर यहां पहुंचा था। रविवार को उप निरीक्षक गोविंद बिष्ट के नेतृत्व में गठित टीम ने गुरमेज सिंह पुत्र गुरमीत सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम देहला थाना नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर को मोटरसाइकिल नंबर UK06 AW 8187 से 06.03 ग्राम अवैध स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ धारा 8/21/60 एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई गोविंद बिष्ट के साथ कांस्टेबल जीवन पांडे, अनिल कुमार, मुस्तफा अंसारी शामिल रहे।

