बनबसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नेपाल सीमा पर पकड़ी 4.22 लाख की नकदी व लाखों के जेवरात
बनबसा/चम्पावत। बनबसा पुलिस ने भारत नेपाल सीमा पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान विभिन्न लोगों से 4.22 लाख की नकदी व लाखों के जेवरात बरामद किए हैं। जांच टीम में एसएसबी के जवान भी शामिल रहे। पुलिस ने बताया है कि नेपाल सीमा पर थानाध्यक्ष बनबसा के नेत्तृव में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थ, सदिग्ध वस्तु, व्यक्तियों की लगातार चैकिंग की जा रही है। रविवार 6 जुलाई को चौकी शारदा बैराज थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत बनबसा पुलिस टीम व एसएसबी टीम की संयुक्त कार्यवाही में भारत-नेपाल सीमा पर 500 के 825 नोट कुल 412500 रुपये व 100 के 96 नोट कुल 9600 रुपये के साथ ही कुल 4,22,100 भारतीय मुद्रा व लाखों के जेवरात बरामद किए हैं। थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस टीम में एसओ सुरेंद्र कोरंगा, चौकी प्रभारी शारदा बैराज अरविंद गुप्ता, हे0का0 पूरन आर्या, हे0का0 विजय सिह राणा, एसएसबी के AC जसोबंता सेनापति, ASI जयपाल, कानि0 GD अशोक कुमार, म0 कानि0 GD संध्या कुमारी शामिल रहीं।
बरामद ज्वेलरी-
1- 02 कड़े पीली धातु – काला सिल्वर डिजाइन
2- एक कड़ा पीली धातु तारनुमा
3- एक कड़ा पीली धातु लाल हरे बेगनी नग वाले
4- एक कड़ा पीली धातु बड़ा
5- एक कड़ा पीली धातु पीला सफ़ेद
6- एक कड़ा पीली धातु छोटा
7- एक हार पीली धातु सफ़ेद नग लगा
8- एक हार पीली धातु चैन/ पैंडल लगा
9- एक पीली धातु चैन/ पैंडल गुलाबी सफ़ेद नग लगा
10एक चैन पीली धातु छल्ले नुमा
11-एक चैन पीली धातु मोटा
12-एक चैन पीली धातु पतला
13- एक चैन पीली धातु पैंडल सहित सफ़ेद नग लगे
14- एक चैन पीली धातु सफ़ेद बड़े नग
15- एक चैन पीली और सफ़ेद धातु पतली
16-एक ब्रेसलेट पीली धातु
17-एक हारनुमा चैन पीली धातु सफ़ेद नग जड़ी
18- एक अंगूठी पीली धातु गुलाबी नग.
19- एक अंगूठी पीली धातु तार नुमा
20- अंगूठी पीली धातु छोटी -03 नग
21- एक रिंग पीली धातु छोटी
22- एक जोड़ी कुंडल पीली धातु
23- एक जोड़ी टॉप्स पीली धातु काला नग जड़ा
24- एक जोड़ी टॉप्स पीली धातु गुलाबी नग जड़ा
25- एक जोड़ी टॉप्स पीली धातु सफ़ेद नग जड़ा शंखनुमा
26- एक जोड़ी झुमका पीली धातु हरा नग
27- एक पेंडल पीली धातु सफ़ेद नग जड़ा पत्तिनुमा बीच में तीन नग जडित
28- एक पेंडल पीली धातु सफ़ेद नग जडित अंग्रेजी का आठ नुमा
29- एक बाली पीली धातु सफ़ेद तीन बड़े नग जडित
30- एक टॉप्स पीली धातु पीला बड़ा नग जडित
31- एक टॉप्स पीली धातु सफ़ेद मोती लटकन सहित
32- एक जोड़ी टॉप्स, झुमका पीली धातु, गुलाबी सफ़ेद मोती जडित
33- एक हार सफ़ेद मोती पीली धातु पेंडल सहित
34- एक जोड़ी कड़ा कॉपर रंग का सफ़ेद व गुलाबी नग जडित
35- एक हार कॉपर व सिल्वर कलर मिक्स गुलाबी व सफ़ेद नग जडित
36- एक जोड़ी टॉप्स कॉपर व सिल्वर कलर मिक्स गुलाबी व सफ़ेद नग जडित
37- दो अदद सिल्वर कलर कमर के लटकन
38-चार अदद कड़े पीली व सफ़ेद धातु मिक्स सफ़ेद नग जडित
39- एक कडा सफ़ेद धातु बिच में पीली लाइन
40- एक कडा सफ़ेद धातु तीन जगह सफ़ेद नग जडित
41- एक ब्रेसलेट सफ़ेद धातु कड़ानुमा सफ़ेद व गुलाबी नग जडित
42- एक चम्मच सफ़ेद धातु
43- एक सिक्का अंडानुमा विक्टोरिया कुइन लिखा है
44- एक सिक्का पेंडल नुमा सफ़ेद धातु लक्ष्मी गणेश चित्र बना है
45- एक सिक्का छोटा सफ़ेद धातु वैष्णो देवी लिखा है
46- एक घडी लेडीज सिमेक्स कंपनी कॉपर कलर
47- एक घडी लेडीज राग टाइटन कम्पनी गोल्डन कलर
48- एक घडी जेन्ट्स GIORDANO कम्पनी
49- एक घडी लेडीज छोटी टाइटन गोल्डन सफ़ेद कलर
50- एक जोड़ी टॉप्स पीली धातु सफ़ेद नग जडित चैन लगा
51- एक हार सफ़ेद व पीली धातु गुलाबी नग जडित पेंडल
52- एक जोड़ी टॉप्स मय चैन पीली धातु गुलाबी नग जडित
53- एक टॉप्स पीलि धातु गुलाबी नग जडित
54- एक ब्रेसलेट बड़ा पीली धातु
55- एक कुंडल बड़ा पीली धातु गुलाबी नग जडित
56- जूडा पिन जंजीर नुमा -02 अदद
57 एक जोड़ी टॉप्स सफ़ेद गुलाबी नग जडित
58- एक जोड़ी कान के चैनदार झुमके
59- एक चैन पीली सफ़ेद धातु
60- एक मांग टीका पीली धातु सफ़ेद नग जडित
61- एक माला सफ़ेद नीला हरा मोती जडित
62- एक ब्रेसलेट हरे मोती जडित
63- एक पेंडल पीली धातु पीला बड़ा नग / सफ़ेद नग जडित
64- एक अंडाकार सफ़ेद नग जडित पेंडल
65- तेरह सिक्के कॉपर कलर
66- दस सिक्के सिल्वर कलर
67- एक सिक्का 5 रूपया पीली धातु
68- एक छेद्नुमा सिक्का कॉपर कलर
69- दो स्मार्ट मोबाइल फोन VIVO कम्पनी
70- चैनदार पिट्ठू बैग ग्रे कलर
71- चैनदार पिट्ठू बैग काला कलर