टनकपुर

बनबसा की महिला ने टनकपुर के स्वास्थ्य कर्मी पर लगाया छेड़छाड़ करने का आरोप

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। बनबसा की एक महिला ने संयुक्त चिकित्सालय में तैनात एक स्वास्थ्य कर्मी पर उपचार के दौरान छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। इससे अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। बनबसा बाजार में रहने वाली एक महिला ने डीएम को पत्र भेज कर कहा है कि बुधवार को वह पेट दर्द होने के चलते सुबह नौ बजे टनकपुर अस्पताल गई थी। पर्चा काटने के बाद उसे दो नंबर कमरे में जाने को कहा गया। जहां चिकित्सक ने उसे दो टेस्ट कराने को कहा। 16 नंबर कमरे में टेस्ट के लिए ब्लड का सैंपल देने के बाद जब वह 13 नंबर कमरे में गई। करीब साढ़े 10 बजे वह अपने पति और मां के साथ कमरे में गई थी। वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मी ने उसके पति और मां को बारी बारी से बाहर भेज दिया। इसके बाद वह कमरे में अकेली रह गई। महिला का आरोप है कि स्वास्थ्य कर्मी से दरबाजा बंद कर अंदर से कुंडी लगा ली और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। जब वह जबरदस्ती कुंडी खोलने लगी तो उसे धक्का दिया गया। बाद में वह किसी तरह चिल्लाते हुए बाहर निकली। जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। महिला का यह भी आरोप है कि आरोपी स्वास्थ्य कर्मी उनके पीछे पीछे बनबसा की ओर आया और कमल पथ पर उन्हें धमकी दी गई। महिला ने स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सीएमएस ने घटना की जानकारी न होने की बात कही है। मामले में आरोपी स्वास्थ्य कर्मी का कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। उनका कहना है कि महिला को टेस्ट के रेटों को लेकर कुछ आपत्ति थी। जिस पर उन्होंने उसे रेस्ट लिस्ट देखने और 49 नंबर कमरे में जाने को कहा था। वहीं शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस ने संयुक्त चिकित्सालय पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।